जालबांधा में साई स्पोर्ट्स सेंटर से 40 हजार की चोरी

सीसीटीवी में कैद हुये संदिग्ध आरोपी
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज किया मामला
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। ग्राम जालबांधा स्थित साई स्पोर्ट्स सेंटर में हुई चोरी की वारदात ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दुकान संचालक खेमलाल सिन्हा के अनुसार 10 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर वे घर लौट गए थे। अगली सुबह 11 अक्टूबर को जब वे दुकान पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। दुकान के भीतर जांच करने पर कपड़े, जूते, एम्पलीफायर, क्रिकेट बैट, बाल सेट और नगद 2,000 रुपये सहित कुल लगभग ₹40,100 के सामान के गायब होने की पुष्टि हुई। वारदात के बाद चोरों ने दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की हालांकि इससे पहले कुछ संदिग्धों की फुटेज कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना की सूचना मिलते ही खैरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ की। पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 305(ए) एवं 331(4) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मामले की विवेचना सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार एक्का द्वारा की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर संदिग्धों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों ने रात में गश्त बढ़ाने और बाजार क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा इंतज़ाम की मांग की है।