
ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. जिले के प्रमुख कस्बाई इलाकों में एक जालबांधा में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा प्रारंभ करने की मांग पुनः बलवती हो रही है। मांग को लेकर ग्रामीणों ने जालबांधा नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर कृषकों व क्षेत्रीय ग्रामीणों के हित में शीघ्र सहकारी बैंक प्रारंभ करने की मांग की है। मांग व सौंपे गये ज्ञापन को लेकर विधायक प्रतिनिधि रिंकु गुप्ता व पूर्व सरपंच खुमान वर्मा ने क्षेत्र के ग्रामीणों व किसानों की समस्याओं को लेकर कहा कि जालबांधा से खैरागढ़ की दूरी लगभग 22 किमी है और क्षेत्र के कृषक व ग्रामीण लेनदेन के लिये इतनी दूरी तय करने विवश है। खैरागढ़ सहकारी बैंक में काम का दबाव अधिक होने व भीड़भाड़ के कारण जालबांधा, पवनतरा, शेरगढ़ सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के किसानों को कई बार बिना पैसा निकाले खाली हाथ खैरागढ़ सहकारी बैंक से वापस लौटना पड़ता है। इस बीच लंबी दूरी के साथ ही कई घंटे लाईन में लगकर अपने ही रूपये निकालने में मशक्कत करनी पड़ती है। पूर्व में सहकारी बैंक से रूपये निकालकर वापस घर लौट रहे क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ चोरी व लूटपाट की घटनाएं घट चुकी है लेकिन आज तक चोरी व लूटापाट की घटना को लेकर कोई कार्यवाही भी नहीं हो पायी है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जालबांधा में सहकारी बैंक खोलने की घोषणा की थी जिसके बाद क्षेत्र के ग्रामीणों व किसानों में हर्ष व्याप्त था लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद अब तक क्षेत्रवासियों के उक्त समस्या के समाधान के लिये वर्तमान विष्णुदेव साय सरकार द्वारा कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है जिसके कारण क्षेत्र के ग्रामीण किसानों में निराशा व नाराजगी व्याप्त है। जालबांधा में सहकारी बैंक प्रारंभ करने को लेकर विधायक यशोदा वर्मा ने विधानसभा में क्षेत्रवासियों की मांग को रखने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने कहा है कि इस दिशा में अगर सार्थक प्रयास नहीं किया गया तो ग्रामीण अपनी जायज मांग को लेकर आंदोलन करने बाध्य होंगे।