जालबांधा में शराब भट्टी खुलने के बाद स्कूल के पास बना शराबियों का अड्डा, बच्चों की सुरक्षा पर संकट

सत्यमेव न्यूज जालबांधा. ग्राम जालबांधा में शराब भट्टी शुरू होने के बाद से कबीर विद्या मंदिर स्कूल के समीप शराबियों का जमावड़ा लगने लगा है जिससे विद्यालय के आसपास का माहौल चिंताजनक हो गया है। यह स्थिति बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा के वातावरण के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब दुकान खुलने के बाद से विद्यालय परिसर के आसपास अक्सर शराब पीने वालों की भीड़ देखी जाती है। कई बार विद्यालय के छात्र–छात्राओं को शराबियों के बीच से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उनमें भय और असुरक्षा की भावना व्याप्त है। अभिभावकों ने भी इस स्थिति को लेकर आक्रोश जताते हुए कहा कि यदि समय रहते प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वे स्कूल भेजना बंद करने को मजबूर हो जाएंगे। ग्रामीणों ने शराब भट्टी को तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित करने की माँग की है। शिक्षकों ने भी बताया कि स्कूल के बाहर माहौल अशोभनीय होता जा रहा है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कई बार नशे में धुत लोग विद्यालय के पास आकर बैठ जाते हैं और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं।

Exit mobile version