जालबांधा में चोरी का सिलसिला जारी: दो दिन में लैपटॉप, नगदी और बाइक पार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़ जालबांधा। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता गहराती जा रही है। बीते दो दिनों में जालबांधा में दो बड़ी चोरियां हुई हैं जिनमें अज्ञात चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया। पहली घटना 6 अगस्त की है जब शासकीय विद्यालय पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय जालबांधा में घुसकर अज्ञात चोरों ने एक एचपी कलर सिल्वर लैपटॉप (निर्माण वर्ष मई 2022, मूल्य ₹30,900) और नगदी ₹10,400 चोरी कर लिया। विद्यालय प्रबंधन ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। दूसरी घटना 8 अगस्त की रात हुई जब बाजार चौक जालबांधा में अनाज व्यापारी विनोद चोपड़ा की दुकान के सामने खड़ी ग्लैमर बाइक (CG 08 AA 3066) को दो चोर रेनकोट पहनकर चोरी कर ले गए। पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गई। लगातार हो रही इन चोरियों से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है।