सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नवीन शासकीय महाविद्यालय जालबांधा में सोमवार 23 दिसंबर को प्राचार्य डॉ.ओपी गुप्ता के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों बताया गया कि राष्ट्रीय गणित दिवस महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। श्रीनिवास रामानुजन ने गणित के 3884 प्रमेय एवं सिद्धांतों को संकलित किया तथा वे कम उम्र से ही गणित के विषय में पारंगत थे। कार्यक्रम में श्रीमती मोनिका सिंह एवं श्रीमती भारती साहू के द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गणित के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि श्रीनिवास रामानुजन टीबी जैसी बीमारी से ग्रसित होने के बावजूद गणित के बहुत से प्रमेय को संपादित किया जो कि वर्तमान आधुनिक गणितीय कठिनाइयों को हल करने में बहुत ही महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में डॉ.नवीन राजपूत, रवि प्रकाश चतुर्वेदी, हीरेंद्र साहू, श्रीमती पूजा देवांगन व श्रीमती मासूम वर्मा उपस्थित रहे।