Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
अपराध

जालबांधा क्षेत्र में सूने मकान में चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

1 लाख 82 हजार 500 रूपये का सामान बरामद

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जालबांधा थाना क्षेत्र में सूने मकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार मंगलवार 13 नवंबर को भुवन लाल बंजारे निवासी जालबांधा ने चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 12 व 13 सितंबर को अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखे अलमारी का लाकर तोडक़र एक नग नेकलेस, एक नग झुमका, एक नग पायल, एक नग मोबाईल व नगदी रकम चोरी कर ली गई है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 457, 379 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

मामले की गंभीरता को देखते हुये एसपी अंकिता शर्मा एवं एएसपी श्रीमती नेहा पाण्डे तथा एसडीओपी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा के निर्देशन पर जालबांधा चौकी प्रभारी बिलकिश खान व खैरागढ़ थाना प्रभारी नीलेश पांडये के नेतृत्व में पुलिस टीम छानबीन करने निकली. छानबीन के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया जिसमें दो व्यक्तियों को रात में चोरी कर भागते देखा गया. उक्त व्यक्तियों की चौकी क्षेत्र में पता तलाश करने स्टाफ रवाना किया गया. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि फुटेज में दिखे व्यक्तियों से मिलते-जुलते हुलिये का व्यक्ति ग्राम खुर्सीडीह में देखा गया जो सोने का सामान व मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है.

सूचना पर चौकी जालबांधा पुलिस ग्राम खुर्सिडीह पहुंची जहां पर पुलिस को देखते ही व्यक्तियों ने लुकने-छिपने का प्रयास किया जिसे स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया. फुटेज से मिलान करने तथा पूछताछ करने पर उपरोक्त घटना को अन्य साथियों के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र पवार पिता नंदकुमार पारधी उम्र 30 वर्ष निवासी व धर्मेन्द्र पवार पिता नंदकुमार पारधी उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी दमोदा, रजय उर्फ अजय पवार पिता धुरई उम्र 27 वर्ष निवासी खुर्सीडीह, चंपालाल पारधी पिता रामा पारधी उम्र 40 वर्ष निवासी दमोदा थाना पुलगांव जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक नग गले का नेकलेस, एक नग कान का झुमका, एक नग पायल, एक नग मोबाइल, एक मोटर साइकिल, नगदी 2500 रूपये कुल जुमला रकम 1 लाख 82 हजार 500 रूपये बरामद किया गया वहीं शेष रकम के संबंध में पूछताछ करने पर खर्च होना बताया. चारों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ करने पर सभी ने अपना जुर्म स्वीकार किया.

पेटी व जालबांधा सहित अन्य जगहों पर कर चुके हैं चोरी

आरोपियों ने बताया कि इससे पूर्व ग्राम पेटी के सूने घर में चोरी कर 20 हजार रूपये तथा ग्राम जालबांधा के किराना दुकान में शटर का ताला तोड़ कर 1000 रूपये नगदी व साबुन चोरी कर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोडक़र फेंकना स्वीकार किये. आरोपियों को शुक्रवार 16 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा आरोपियों के विरुद्ध थाना पुलगांव में धारा 110 जाफौ व आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है. उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खैरागढ़ निरीक्षक निलेश पाण्डेय, चौकी प्रभारी बिलकीश बेगम, सहायक उपनिरीक्षक भाण्डेकर, आडिल, प्रधान आरक्षक आशुतोष, आरक्षक निलकमल, सूरज, संदीप, लोकेश व डुलेश्वर साहू सहित सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page