जानवरों का शिकार करने लगाये करंट से झुलसे दंपत्ति

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बकरकट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरूम से गेरूखदान मुख्य मार्ग में जानवरों के शिकार के लिये लगाये गये करंट की चपेट में आने से दंपत्ति बुरी तरह झुलस गये. जानकारी अनुसार ग्राम मुरुम निवासी आरोपी धनीराम मरकाम, रोधन मरावी व संतोष पोर्ते ग्राम मुरुम से गेरुखदान मार्ग से लगे खेत में जानवरों का शिकार करने करंट लगाये थे. रास्ते से गुजरते समय गांव के ही धनीराम तथा उसकी पत्नी सगनी बाई करंट की चपेट में आ गये और दोनों बुरी तरह झुलस गये.

मामले की जानकारी होने के बाद परिजनों द्वारा दंपत्ति को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए भिलाई रिफर किया गया जहां इलाज के दौरान महिल सगनी बाई का एक पैर काटना पड़ा वहीं पति धनीराम की स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है. परिजनों द्वारा मामले की शिकायत पुलिस से की गई. थाना प्रभारी बकरकट्ट शक्ति सिंह के नेतृत्व में शिकायत जांच बाद आरोपी रोधन मरावी, धनीराम मरकाम व संतोष पोर्ते को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जहां आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जंगली जानवरों का शिकार करने तार में करंट लगाया गया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है वहंी पुलिस आरोपियों के विरूद्ध धारा 135, 308, 34 के तहत अपराध पंजीबद्व किया है.

Exit mobile version