Advertisement
KCG

जांच के बाद पीडब्ल्यूडी के पेंच वर्क में अनियमितता, कलेक्टर ने जिम्मेदार अधिकारियों को थमाई नोटिस

क्षेत्र की 7 सडक़ों में उजागर हुई 13 लाख 33 हजार 211 रूपये की अनियमितता

ईई, एसडीओ सहित 3 सब इंजीनियर को कलेक्टर ने थमाई कारण बताओ नोटिस

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सडक़ निर्माण में पेंच वर्क का काम करने वाली पीडब्ल्यूडी का पेंच फंस गया है. कलेक्टर द्वारा कराई गई जांच के बाद निर्माण कार्य में भारी अनियमितता उजागर हुई है जिसके बाद जिलाधीश ने जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी कर सवाल-जवाब किया है. जानकारी अनुसार केसीजी जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग के 5 अधिकारियों को मामले में कारण बताओ नोटिस जारी की गई है जिसमें कलेक्टर ने गुणवत्ताहीन पेंच वर्क के लिये कार्यपालन अभियंता ललित वाल्टर तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी संजय जागृत, उपयंत्री अश्वनी यदु, फौजिया शेख और योगिता करभाल शामिल हैं. बता दे कि पीडब्ल्यूडी के खैरागढ़ सब डिविजन के अंतर्गत सडक़ निर्माण कार्य को लेकर मिल रही शिकायत के बाद कलेक्टर डॉ.जगदीश कुमार सोनकर ने संयुक्त जांच दल का गठन किया था और जांच दल की जांच के बाद प्राप्त तकनीकी प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने सख्ती दिखाई है.

तकनीकी जांच में आरोपित अधिकारियों को तीन दिन में देना होगा जवाब

केसीजी कलेक्टर डॉ.सोनकर ने तकनीकी जांच में आरोपित अधिकारियों को सोमवार 10 अप्रैल को नोटिस जारी कर आदेशित किया है कि 3 दिन के भीतर उपस्थित होकर अधिकारी अपना जवाब प्रस्तुत करें. समयावधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी. जांच में संयुक्त जांच दल ने खैरागढ़ सब डिविजन के 7 अलग-अलग मार्गों के पेंच रिपेयरिंग के कार्यों में कुल 13 लाख 33 हजार 211 रूपये की हेराफेरी की तस्दीक की है जिसके बाद कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुये कार्यपालन अभियंता ललित वाल्टर तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी संजय जागृत, उपयंत्री अश्वनी यदु, फौजिया शेख और योगिता करभाल को नोटिस जारी किया है.

इन मुख्य मार्गों में की गई है गड़बड़ी

कलेक्टर के आदेश के बाद संयुक्त जांच दल ने अलग-अलग सडक़ों में पेंच वर्क की जांच-पड़ताल की है, इनमें से पेंड्री-दपका मार्ग, राजनांदगांव-कवर्धा-पोड़ी मार्ग, सिंगारघाट-बेन्द्रीडीह मार्ग, पिपरिया-मुंहडबरी मार्ग, धनेली-देवारीभाठ-भरदाकला मार्ग, कुकुरमुड़ा-सिंघौरी, शेरगढ़-बफरा मार्ग एवं खैरागढ़-अतरिया मार्ग शामिल है.

पीडब्ल्यूडी की सात सडक़ों में पेंच वर्क में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, जांच के बाद 1333211 रूपये की गड़बड़ी सामने आयी है जिसके बाद निर्माण कार्य में जिम्मेदार ईई, एसडीओ सहित तीन सब इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
डॉ.जगदीश कुमार सोनकर, कलेक्टर केसीजी

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page