चैत्र नवरात्र के आखिरी दिन जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रज्वलित घरों व शीतला मंदिरों में विराजित फुलवारी का विर्सजन किया गया
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. चैत्र नवरात्र के आखिरी दिन खैरागढ़ जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रज्वलित घरों व शीतला मंदिरों में विराजित फुलवारी का विर्सजन किया गया. सेवा जसगीत की धुन पर नाचते-गाते मांदर की थाप पर झूमते भक्तों ने श्रद्घा के साथ जोत जवारा का विसर्जन किया. नौ दिनों तक मां देवी की उपासना के बाद आज जोत जवारा विसर्जन की शोभायात्रा शहर सहित गांव-गांव में आज धूमधाम से निकाली गई.
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शीतला मंदिर एवं कई भक्तों के द्वारा अपने घरों पर जोत प्रज्वलित किये गये थे. जिसे जस गीत सेवा के माध्यम से स्थानीय नदियों ,तालाबों पर विसर्जन किया गया. इसके अलावा विभिन्ना प्रसिद्घ देवी मंदिरों में विराजित ज्योति कलश का भी विसर्जन हुआ. दंतेश्वरी मंदिर, महामाया मंदिर, चंडी माता मंदिर, शीतला मंदिर, सहित ग्रामीण क्षेत्र में विराजे जवारा का विसर्जन किया गया. जगह-जगह शोभायात्रा में नाचते, गाते-झूमते भक्त नजर आये.