
करुणामयी लोग आगे आकर कर रहे वस्त्र दान

सुदूर वनांचल क्षेत्रों में वितरित होंगे कपड़े
कई दानदाता नए वस्त्र और गर्म कपड़े देकर भी कर रहे सहयोग
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। दिसंबर की ठंड ने अब कड़ाके की दस्तक दे दी है। ऐसे में जरूरतमंद परिवारों की सहायता के उद्देश्य से आत्मनिर्भर खैरागढ़ अभियान के अंतर्गत वस्त्रदान समिति द्वारा जिलेभर में वस्त्रदान अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के माध्यम से आम नागरिकों से पुराने लेकिन उपयोगी एवं स्वच्छ कपड़े या नए वस्त्र दान करने की अपील की गई है। समिति ने बताया कि दान में सामान्य कपड़े, साड़ी, कम्बल, चादर, लूँगी, धोती, गर्म कपड़े, शॉल, बच्चों के कपड़े, जैकेट, चटाई, छाता, मच्छरदानी और खिलौने दिए जा सकते हैं। कपड़े फटे न हों, बटन लगे हों और इन्हें गठरी में नहीं बल्कि बैग में सुव्यवस्थित रखा गया हो यह अपील दानदाताओं से की गई है। समिति ने सक्षम दानदाताओं से विशेष अनुरोध किया है कि कम से कम दस नए कम्बल या आवश्यक गर्म वस्त्र अवश्य दान करें ताकि वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले अत्यंत जरूरतमंद परिवारों को राहत मिल सके, जहां आज भी सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं पर्याप्त रूप से नहीं पहुंच पाई हैं। अभियान का दूसरा चरण जिले के मैदानी क्षेत्रों के अतिविपन्न परिवारों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले नागरिकों को वस्त्र वितरण हेतु प्रस्तावित है। वस्त्रदान समिति के सेवाभावी सदस्य रूपेश कुमार देवांगन और गोविंद सोनी ने बताया कि पहले चरण में वस्त्र वितरण मंगलवार 16 दिसंबर को किया जाएगा, जिसमें सभी दानदाता शामिल हो सकते हैं।
इच्छुक दानदाता यहां कर सकते हैं वस्त्रदान
समिति द्वारा जिले में कई कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं जिनमें
रूपेश कुमार देवांगन (दाऊचौरा, 7828614726), गोविंद सोनी (बक्शी मार्ग, 8120318777), शमशुल गोदा खान (गोल बाजार, 9826171891), निखिल शर्मा (नगर पालिका के सामने, 7471188033), खलील कुरैशी (बक्शी स्कूल के पास, 9644263220), शिवम ताम्रकार (बस स्टैंड, 8109679739) सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर मौजूद सदस्यों के पास वस्त्रदान किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, गंडई, छुईखदान, पांडादाह, अमलीडीह, साल्हेवारा और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी कलेक्शन पॉइंट बनाए गए हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए कई सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने सहयोग किया है जिनमें मुख्यतः विधायक श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा, समाजसेवी विकास आर्या, आशीष सोनी, दीपक नामदेव, नम्रता सिंह, नीतेश जैन, जमुना पटेल, संजय सिंह, अमोल सिंह, घनश्याम तिवारी, लक्ष्मी कोठारी, अमिताभ बख्शी, सहित गंडई के राहुल अग्रवाल व कन्हैया ताम्रकार, महदीप जंघेल, संजय वालेचा, मुकेश चौबे, सलीम खान शेख, शक्ति सिंह, विजय प्रताप सिंह, जितेश विश्वकर्मा, ललित साहू, जितेंद्र यादव, मंजुला मसीह, मनीष महोबे, ज्ञानेश सोनी, संध्या सिंह, यश जैन, डॉ.पंकज एवं डॉ.प्रीति वैष्णव और अभियान से जुड़े स्वयंसेवी अनुराग शांति तुरे ने वस्त्रदान कर समाजसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। अभियान से जुड़े सदस्य उम्मीद कर रहे हैं कि जिले के अधिक से अधिक लोग इस पुनीत कार्य से जुड़कर ठंड से जूझ रहे जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाएंगे।