
सतमेव न्यूज/खैरागढ़. मुड़ादारो की बैठक मे सर्वसम्मति से जयपाल शोरी को गोड़ समाज का तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया. पांडादाह के जगन्नाथ मंदिर मे आयोजित समाज के मुडादारो व वरिष्ठो की मौजूदगी मे जयपाल शोरी को अध्यक्ष और देव मंडावी को उपाध्यक्ष बनाया गया. नव नियुक्त अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने समाज सदस्यो को आश्वसत किया कि वो समाज मे सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक और आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने पुरजोर प्रयास करेंगे. इस दौरान महादेव मंडावी, राजकुमार मंडावी, प्रेम छेदैया, चिंता नेटी, कुंजबिहारी, मनहरण मंडावी, महेंद्र नेताम, विश्राम मंडावी, केशव मरकाम, मदन ठाकुर सहित समाज के जिलाध्यक्ष संतराम छेदैया सहित बड़ी संख्या मे सामाजिक सदस्य उपस्थित थे.