शिक्षक का स्थानांतरण रोकने ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ग्राम पंचायत सलिहा का मामला
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम पंचायत सलिहा स्थित प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक मनोहर लाल मोटवानी का स्थानांतरण रोकने ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में सरपंच दुलेश्वरी, दीनदयाल वर्मा, लिखूराम, कमलेश, हेमलाल, रघुलाल, लेखराम, प्रेम, प्रभुराम सहित ग्रामीणों ने बताया है कि शिक्षक मनोहर लाल मोटवानी शासकीय प्राथमिक शाला सलिहा में विगत 12 वर्षों से अध्यापन का कार्य करा रहे हैं.

इन 12 वर्षों में शिक्षक श्री मोटवानी का विद्यार्थियों, पालकों सहित अन्य ग्रामीणों के साथ मधुर व्यवहार बना हुआ है. अभी तक उनके विरूद्ध किसी भी प्रकार की कोई शिकायत सामने नहीं आयी है इसके बावजूद शिक्षक श्री मोटवानी का स्थानांतरण किया गया है जो अनुचित है. ग्रामीणों ने मांग की है कि उक्त शिक्षक का स्थानांतरण निरस्त किया जाये ताकि छात्रों को आगे भी बेहतर शिक्षा मिलती रहे.