Advertisement
राजनांदगांव

जनप्रतिनिधियों ने मितानिनों का किया सम्मान

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पंचायत भवन मुढ़ीपार में स्वास्थ्य और समाजसेवा के कार्य में बेहतर सेवा देने वाली मितानिनों का सम्मान जनप्रतिनिधियों द्वारा साड़ी प्रदान कर किया गया. मितानिन ट्रेनर कांति साहू की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, जनपद सदस्य तोपसिंह राजपूत व सरपंच कुमारी सिन्हा उपस्थित थे. अतिथियों ने कहा कि दिन-रात किसी भी समय अपने गांव, पारा-मोहल्ला की बहने 12 महीने सेवा करती हैं और कोरोना काल में इन्होंने अपना जान जोखिम में डालकर निडरता से जनसेवा का काम किया था. इस दौरान कांति साहू, रमिता भांडेकर, पूर्णिमा साहू, दीपिका साहू, रीमन साहू, जानकी नेताम, साधना यादव, सविता बर्मन, तारिणी सिन्हा, टॉमिन ठाकुर व तारामती यादव को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उपसरपंच पंचू साहू, पंच खुमान देश लहरे, घनश्याम सिन्हा, उमा सिन्हा, दसरी सिन्हा, सचिव भागवत साहू, टीकम साहू, दुर्गेश सिन्हा व राजा कुंजाम सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page