जनता और पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से पंचायत में विकास की कोई कमी नहीं होने देंगे- विकेश गुप्ता

सत्यमेव न्यूज बाज़ार अतरिया. खैरागढ़ के सबसे बड़े ग्राम पंचायत बाजार अतरिया के नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन स्थानीय अवंती चौक में हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मंडल भाजपा प्रभारी विकेश गुप्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष केशव चंदेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष देवकुमार सेन, वरिष्ठ नागरिक फगुवा गुप्ता, संतोष पारख, पुनाराम वर्मा, चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नंद चंद्राकर, रूपेश रजक पार्षद खैरागढ़ एवं कृष्णा वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति पिपरिया की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान पर्यवेक्षक पंचराम वर्मा के द्वारा सभी नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का वार्ड नंबर एक से 20 तक के सभी पंच का परिचय कराया गया। साथ ही शपथ ग्रहण की प्रक्रिया को पंचायत सचिव दीनबंधु साहू द्वारा आगे बढ़ाते हुये नवनिर्वाचित सरपंच बिमला हरप्रसाद वर्मा को शपथ दिलाया गया। तत्पश्चात सभी नवनिर्वाचित पंचों को शपथ दिलाया गया। वहीं नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों को अतिथि द्वारा शासन से प्राप्त प्रमाणपत्र दिया गया। शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विकेश(लालू) गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाजार अतरिया में अब ये 5 साल के जो अवसर मिले है जिसमे सरकार के योजना को आम जनता तक पहुचायेंगे और ग्राम विकास के लिये बहुत सारी जरूरते है उसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी ने रिकॉर्ड मत से बिमला हरप्रसाद वर्मा को विजय बनाये हो उसका परिणाम जल्दी ही आम जनता तक मिलेगा। गुप्ता ने आगे कहा कि खैरागढ़ के 114 पंचायत में सबसे ज्यादा वोटो की अंतर से विजय होने वाले विमल हरप्रसाद वर्मा है। साथ ही कार्यक्रम के समापन में आभार व्यक्त उत्तम वर्मा के द्वारा किया गया। व संयुक्त कार्यक्रम में बाजार अतरिया पंचायत की जनप्रतिनिधि, रोजगार सहायक, सचिव, बाजार अतरिया व आश्रित ग्राम कुसमी के ग्रामीण मौजूद रहे।

Exit mobile version