छुईखदान स्वास्थ्य केन्द्र में जीवनदीप समिति की बैठक संपन्न

विधायक की अध्यक्षता में हुई विशेष चर्चा

सत्यमेव न्यूज़/छुईखदान. छुईखदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक यशोदा वर्मा की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक हुई. विधायक ने विभिन्न एजेंडों पर विशेष चर्चा करते हुये वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय व्यय की जानकारी ली साथ ही केजुवल्टी कक्ष के बाजू गली में पाईप लगाकर बारिश के पानी से बचाव, ओटी एवं प्रसव कक्ष के लिये नवीन इंस्ट्रूमेंट क्रय करने, मरीजों के लिये तकिया क्रय, लैब के लिये आवश्यक रियेजेंट सीजीएमएससी से उपलब्ध न होने पर क्रय करने एवं एमरजेंसी दवाईयों सीजीएमएससी से उपलब्ध न होने पर ओटी में ऑटो क्लेव मशीन क्रय करने, लैब और स्टोर के लिये एसी क्रय करने, 10 वर्षों से ड्रेसर का पद रिक्त है जहां ड्रेसर नियुक्त करने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. विधायक ने जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये अतिशीघ्र सुविधा प्रदान करने निर्देश दिया.

बैठक से पहले विधायक ने स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की सभी कार्यों यथा लेबररूम इमरजेंसी रूम, स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर और स्वास्थ्यवर्धक बनाने के उद्देश्य से कार्य करने तथा स्वास्थ्य विभाग के सभी मरीजों को उत्तम इलाज मुहैया कराने निर्देशित किया. भर्ती मरीजों से उनकी सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली और स्वास्थ्य अधिकारियों से सभी स्वास्थ्य सुविधा आम जनता को मुहैया कराने निर्देशित किये. अस्पताल में साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्था को देखकर विधायक ने प्रशंसा की. बीएमओ डॉ.मनीष बघेल ने स्वास्थ्य सुविधाओं एवं आवश्यकताओं के संबंध में विधायक को समुचित जानकारी दी. बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार, नगर पंचायत अध्यक्ष पार्तिका महोबिया, शांतिलाल जैन, बीपीएम बृजेश ताम्रकार, डॉ.विनय रामटेके, विवेक मेश्राम, बीडीएम ऐश्वर्य गजेंद्र मौजूद रहे.

Exit mobile version