स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिले के छुईखदान में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी हैं। यहां एक मरीज पॉजिटिव पाया गया हैं। बताया गया हैं कि छुईखदान गायत्री मंदिर में निवासरत एक पुरूष स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया है उनके परिवार में दो बच्चे एवं उनकी पत्नी है। पीड़ित को पिछले 7 दिनों से सर्दी-खासी एवं बुखार की शिकायत थी परिजनों ने उन्हें राजनांदगांव के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ मरीज का उपचार चल रहा है। स्वाइन फ्लू के मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में हैं जहां मरीज मिला है उसके घर में सभी सदस्यों की जांच की गई है वहीं मरीज के आसपास घर-घर में जाकर सर्वे किया जा रहा हैं और स्वाइन फ्लू के संभावित लक्षणों को लेकर मरीजों को जांच कराने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। राहत कि बात यह है कि एक मरीज की पुष्टि के बाद किसी दूसरे मरीज के स्वाइन फ्लू पॉजीटिव होने की पुष्टि नहीं हुई है।
स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद, टीम गठित कर सर्वे कराया गया है। विभाग सतत निगरानी कर रहा है, सर्वे में और कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया है।
डॉ.गणेश दास वैष्णव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, केसीजी