छुईखदान में रेत माफिया पर पुलिस की कार्यवाही

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान में बड़ी मात्रा में डम्प रेत की शिकायत पश्चात पुलिस विभाग ने कार्यवाही की है. बारिश लगने के बाद रेत खदान के बंद होने से अवैध तरीके से रेत डम्प कर अधिक दामों में बेचने की शिकायत पुलिस विभाग को मिल रही थी जिसके बाद हरकत एसपी संतोष सिंह, ओएसडी अंकिता शर्मा, एएसपी संजय महादेवा के निर्देशन तथा एसडीओपी दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में छुईखदान थाना प्रभारी राजेश साहू के द्वारा नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन की उपस्थिति में रेत डम्प करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई.

इस दौरान रामदेव पेट्रोल पंप के बगल में छुईखदान निवासी संदीप वैष्णव के द्वारा अवैध रूप से डम्प किये गये रेत पर कार्यवाही की गई. प्रशासनिक अधिकारियों ने डम्प रेत के मालिक संदीप वैष्णव को बुलाया गया लेकिन कार्रवाई के डर से रेत मालिक मौके पर ही नहीं पहुंचा जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पंचनामा तैयार कर कार्रवाई के लिये प्रतिवेदन तैयार किया गया जिसे तहसीलदार को सौंपा गया.