अधिवक्ताओं ने न्याय दिलाने ईमानदारी से कार्य किया- यशोदा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छुईखदान स्थित व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता दिवस का आयोजन हुआ जहां बतौर अतिथि विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा शामिल हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक श्रीमती वर्मा ने कहा कि न्यायालय में एक दूसरे के विपक्ष में खड़े होना बहुत कठिन कार्य है जिसे अधिवक्तागण बखूबी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं ने लोगों को न्याय दिलाने के लिये हमेशा ईमानदारी से कार्य किया है। अधिवक्ता दिवस पर सभी अधिवक्ताओं को बधाई देते हुये विधायक ने लोगों को न्याय दिलाने की बात कही। इससे पहले अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रज्जू महोबिया ने स्वागत भाषण देते हुये बताया कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन पर अधिवक्ता दिवस मनाया जाता है। वह पहले व्यक्ति थे जिन्हें दोबारा राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में अधिवक्ता गजेंद्र ठाकरे, मोतीलाल जंघेल, अरविंद शर्मा, नारायण कोशरिया व शिवेंद्र किशोर दास को शॉल व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। संघ के पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे ने सम्मान के लिये आभार व्यक्त करते हुये कहा कि वकीलों के बिना न्याय व्यवस्था अधूरी है वहीं अधिवक्ता अरविंद शर्मा ने कहा कि हम पक्षकारों को न्याय दिलाने के लिए न्यायालय में लड़ते हैं लेकिन बाहर एक हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि तत्कालीन न्यायधीश भानुप्रसाद त्यागी के प्रयास से यहां भवन निर्माण कराया गया है। इस अवसर पर अधिवक्ता मोतीलाल जंघेल, नीलांबर वर्मा, गजेन्द्र ठाकरे, नारायण सिंह कोशरिया, अरविंद शर्मा, शिवेन्द्र किशोर दास, रविसिंह केसरिया, धनराज ताम्रकार, सतीश सिंघानिया, भगवानी वर्मा, प्रतिमा महोबिया, पवन चंद्राकर, चौवेन्द्र सिंह ताम्रकार, संदीप जैन, रमाकांत चौबे, गोविंद जंघेल, नंदकुमार चंदेल, नितिन महोबिया, सत्या सोनी, अशोक चंदेश्वर, राजेश सेन, सौरभ श्रीवास्तव, हेमंत वैष्णव, पारस वर्मा, रोहित वर्मा, राजेश चतुर्वेदी, दिलीप वैष्णव व रोशन मानिकपुरी सहित अधिवक्तागण मौजूद रहे।