छुईखदान पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 110 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, 4 शराब कोचिया गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज छुईखदान। थाना छुईखदान जिला केसीजी अंतर्गत पुलिस टीम ने आबकारी एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग मामलों में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब का परिवहन कर रहे चार शराब कोचियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 110 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब एवं दो मोटर सायकल जप्त की गई है। जिला केसीजी पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से अवैध शराब जुआ सट्टा एवं नशा के विरुद्ध लगातार सख़्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में छुईखदान पुलिस द्वारा विगत 15 दिनों में थाना क्षेत्र में 14 जुआरियों 02 सटोरियों तथा 09 शराब कोचियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई है। वहीं असामाजिक तत्वों की लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर 14 आरोपियों के विरुद्ध धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधों पर अंकुश लगाने चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर भेलवाघाट विक्रमपुर मार्ग ग्राम बुढानभाठ में रेड कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपी हिरेन्द्र यादव 22 वर्ष पिता हेमलाल यादव एवं खिलेश यादव 23 वर्ष पिता रामलखन यादव, निवासी ग्राम विक्रमपुर थाना छुईखदान के कब्जे से 50 बल्क लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कीमत ₹10,000 तथा मोटर सायकल क्रमांक CG 08 Z 5973 कीमत ₹35,000 जप्त कर कुल ₹45,000 की संपत्ति पुलिस ने अपने कब्जे में ली। दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 13/2026 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसी मार्ग पर पुनः रेड कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी महेश धुर्वे 23 वर्ष पिता टहलराम धुर्वे, निवासी विक्रमपुर तथा उदय धुर्वे 19 वर्ष पिता परषोत्तम धुर्वे, निवासी ग्राम कुर्रूभाठ थाना गातापार को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 60 बल्क लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कीमत ₹12,000 एवं मोटर सायकल क्रमांक CG 08 AH 7064 कीमत ₹40,000 जप्त कर कुल ₹52,000 की संपत्ति जब्त की गई। दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 14/2026 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस के अनुसार विगत 15 दिनों में थाना छुईखदान क्षेत्र अंतर्गत आबकारी एक्ट के 07 प्रकरणों में 09 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 123.580 बल्क लीटर शराब कीमत ₹26,580 तथा 02 मोटर सायकल कीमत ₹75,000 जप्त की गई। वहीं जुआ एक्ट के 03 मामलों में 14 आरोपियों से ₹15,850 तथा सट्टा एक्ट के 02 मामलों में 02 आरोपियों से ₹3,010 जप्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 12 प्रकरणों में 14 आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।

Exit mobile version