
गांव में व्यापक तनाव के बाद चालक हिरासत में
घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश, शाँति बनाये रखने पुलिस बल तैनात
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। छुईखदान ब्लॉक के ग्राम कुटेलीखुर्द में शुक्रवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक और आक्रोश से भर दिया। बिजली विभाग की तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने सड़क किनारे खेल रहे 4 वर्षीय मासूम दीपांशु पिता भगवती को बेरहमी से कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को परिजन अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद गांव में तनाव फैल गया और घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए तथा आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग को लेकर वे कई बार शिकायत कर चुके थे लेकिन कार्रवाई न होने के चलते आज एक मासूम की जान चली गई। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया। वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि विभाग समय रहते वाहन संचालन पर नियंत्रण और निगरानी करता तो ऐसी दर्दनाक घटना को रोका जा सकता था। फिलहाल गांव में माहौल गमगीन और तनावपूर्ण बना हुआ है जबकि पुलिस हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है।