छुईखदान उदयपुर में सट्टा पट्टी लिखते युवक गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज/छुईखदान. थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुर में पुलिस ने एक युवक को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार एसपी त्रिलोक बंसल ने जिले में अवैध जुआ, सट्टा, गांजा, शराब के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश जारी किये हैं. एडिशनल एसपी नेहा पाण्डे, एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में टीआई शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में थाना छुईखदान पुलिस टीम के द्वारा ग्राम उदयपुर में अवैध धन लाभ अर्जित करने की नियत से अंको के सामने रूपये पैसे का दाँव लगा कर सट्टा-पट्टी लिखते हुये आरोपी महेन्द्र दास मानिकपुरी पिता जवाहरदास मानिकपुरी उम्र 26 साल निवासी उदयुपर थाना छुईखदान जिला केसीजी के कब्जेे से एक नग सट्टा पट्टी एक नग डाट पेन, नगदी रकम 470 रूपये एवं एक नग नीला रंग का वन प्लस पुराना मोबाइल कीमत 15,000 रूपये जप्त कर धारा जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर आरोपी महेन्द्र दास मानिकपुरी पिता जवाहरदास मानिकपुरी उम्र 26 साल निवासी उदयुपर थाना छुईखदान को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर जेल भेजा गया हैं.

Exit mobile version