छिंदारी बांध में दो युवक हुये अवैध वसूली का शिकार, शिकायत बाद पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
युवकों से मोबाईल फोन भी छीन कर ले गये थे आरोपी
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. छुईखदान ब्लॉक के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल छिंदारी बांध घूमने गये दो युवकों को धमकाकर 6 हजार रूपये की वसूली सहित मोबाईल लूट का मामला सामने आया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर छुईखदान पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार गुरूवार 5 सिंतबर तकरीबन 12 बजे योगेश्वर वर्मा अपने दोस्त के साथ छिंदारी बांध घूमने गया था। इसी दौरान पहले से ही मौजूद श्रवण साहू, अमन उर्फ ओमकार व मनीष साहू के द्वारा दोनों युवकों को जान से मारकर गाड़ देंगे, हाथ पैर तोड़ देंगे कहकर जान से मारने की धमकी देते हुये योगेश्वर से नगदी रकम 2000 रूपये व उसके दोस्त हिरेश से फोन पे के माध्यम से 4000 रूपये छीन लिये वहीं योगेश्वर का मोबाईल फोन भी लूट लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और एसपी त्रिलोक बंसल, एएसपी नेहा पाण्डे व एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के द्वारा धारा 308(2)(5), 3(5) बीएनएस 2023 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी श्रवण साहू पिता बीरसिंग साहू उम्र 26 साल, अमन उर्फ ओमकार पिता प्रदीप चंदेल उम्र 20 साल व मनीष पिता बिसेलाल साहू उम्र 24 साल सभी निवासी कानीमेरा थाना छुईखदान को हिरासत लिया गया और आरोपी श्रवण साहू से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्र.सीजी 08 एच 3357, नगदी रकम 1000 रूपये व मोबाईल फोन, अमन चंदेल से नगदी रकम 500 रूपये, प्रार्थी का मोबाईल फोन व आरोपी मनीष साहू से नगदी रकम 500 रूपये जप्त किया गया। फिलहाल आरोपियों के विरूद्ध सबूत पाये जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।