केसीजी जिले के शिक्षक प्राकृतिक अध्ययन करने पहुंचे मनाली

स्काउट्स गाइडर के रूप में राष्ट्रीय साहसिक प्राकृतिक गतिविधियों का कर रहे अध्ययन
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया. केसीजी जिले के स्काउट गाइड जिला शिक्षा अधिकारी लाल द्विवेदी, जिला संगठन आयुक्त धनुष सिंह एवं जिला सचिव के.के वर्मा के मार्गदर्शन पर राष्ट्रीय साहसिक प्राकृतिक गतिविधियों का अध्ययन करने के लिये 07 दिसंबर से 14 दिसंबर तक के लिये केसीजी जिले के पांच स्काउट्स गाइडर विशाल ठाकुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टोलागांव, हेमसिंह वर्मा पीएमश्री से जालबांधा, द्वारका राम जंघेल शास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोकराभाठा, भूषण लाल वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़ौदा एवं लेखराज ध्रुव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर सहित सभी लोग अमृतसर के जलियांवाला बाग, स्वर्ण मंदिर एवं अटारी बॉर्डर के साथ- साथ मनाली के बाणु पुल में स्काउट गाइड के कैंप में ठहराया गया। साथ ही मनाली में हिडिंबा मंदिर, अटल टनल, शिलांग वैली एवं रोहतांग बर्फी स्थान का अध्ययन किया गया। साथ ही साहसिक गतिविधियों के अंतर्गत पैराग्लाइडिंग, जिप लाइन 10 किलोमीटर व रिवर राफ्टिंग किया गया। राज मुख्यालय के सचिव कैलाश सोनी एवं हाई प्रभारी शंतानु कुर्रे के नेतृत्व में संचालित की जा रही है। इस यात्रा के दौरान स्काउट्स गाइडर मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा किया जिनमें हिडिंबा देवी मंदिर, मनु ऋषि मंदिर, और रोहतांग दर्रा शामिल हैं। वे प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव किया और प्राकृतिक अध्ययन में शामिल हुये। इस यात्रा का उद्देश्य स्काउट्स गाइडर को प्राकृतिक सुंदरता के बारे में जागरूक करना और उन्हें प्राकृतिक अध्ययन में शामिल करना है। यह यात्रा स्काउट्स गाइडर को प्राकृतिक सुंदरता के बारे में जानने और उसका अनुभव करने का अवसर प्रदान किया।