चुनाव प्रेक्षक ने दूरस्थ मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत प्रथम चरण के तहत जिले के छुईखदान जनपद पंचायत क्षेत्र में चल रही मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रेक्षक आईएफएस मनिवासगन एस.ने दूरस्थ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने जिले के पद्ममावतीपुर, सड़क अतरिया, पैलीमेटा सहित क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और चुनाव व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा और एसपी त्रिलोक बंसल भी साथ रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, स्वच्छता, मतदान की प्रक्रिया और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चुनाव की प्रक्रिया को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष संपन्न कराने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया और कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी मतदाता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये कि मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मतदान सुविधाएं उपलब्ध रहे और कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान रेणुका रात्रे सहित अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version