*डॉ.रमन की गंभीरता से राजनांदगांव की हालत गंभीर: कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे ने कहा प्रमाणों पर गंभीर हो डॉ.रमन
सत्यमेव न्यूज़ राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह पर बड़ा हमला बोला है। दुबे ने कहा कि पत्रकारों से बातचीत में डॉ.रमन का यह कहना कि कांग्रेस की बातों को गंभीरता से मत लिया करो जनता के साथ मजाक है। दुबे ने पलटवार करते हुए कहा- यदि डॉ.रमन सच में गंभीर होते तो मेडिकल कॉलेज निर्माण में टाउन प्लानिंग और नियमावली के विपरीत चहेतों को लाभ देने के लिए टेढ़ी-मेढ़ी सड़क नहीं बनती। अधूरा मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण नहीं होता जिसके कारण कोरोना काल में नई ऑक्सीजन पाइपलाइन लगानी पड़ी। यदि वे गंभीर होते तो जिले में भिलाई स्टील प्लांट से बड़ा उद्योग खड़ा होता। उन्होंने आरोप लगाया कि रमन सिंह के कार्यकाल में भाजपा नेताओं ने अवैध रेत खनन कर ग्रामीणों पर गोली चलाने तक का दुस्साहस किया। एथलेटिक ट्रैक की राशि आने के बाद भी स्थल चयन न होना भदोरिया मेडिकल कॉलेज तक सर्विस रोड की मजबूरी और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति को NHAI की जमीन पर अवैध निर्माण बताना भी उनकी गंभीरता की पोल खोलता है।
दुबे ने सवाल उठाया कि चुनावी घोषणा पत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा करने वाले डॉ. रमन सिंह ने अपनी विधायक निधि से “त्रिनेत्रम योजना” के लिए एक रुपये भी दिया या नहीं? उन्होंने कहा कि जनता अब जानना चाहती है कि सुरक्षा के मुद्दे पर डॉ.रमन कितने चिंतित रहे हैं।