Advertisement
अपराध

सडक़ दुर्घटना में एएसआई के 21 वर्षीय पुत्र की दर्दनाक मौत

मुरमुंदा चौक में अज्ञात मेटाडोर ने मारी ठोकर

मौके पर ही हाथ कटकर हुआ अलग, फिर मौत

भिलाई में अध्ययनरत था दुर्घटना में मृत युवक

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बेलगाम वाहनों की तेज रफ्तार के कारण क्षेत्र में सडक़ दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार की शाम तकरीबन 4 बजे सडक़ दुर्घटना में 21 वर्षीय छात्र युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी अनुसार खैरागढ़ पुलिस थाने में पदस्थ एएसआई कोमल मिंज के पुत्र मिथलेश मिंज अपनी मोटर सायकल जावा बुलेट क्र.सीजी 07 सीटी 2603 में सवार होकर खैरागढ़ मोंहदी होते हुये राजनांदगांव की ओर जा रहा था तभी मुरमुंदा चौक के पास अज्ञात वाहन ने युवक को मोटर सायकल सहित ठोकर मार दी. तेज रफ्तार मेटाडोर की ठोकर से युवक बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही युवक का एक हाथ कटकर अलग हो गया.

दुर्घटना के बाद मौके पर ही छात्र ने तोड़ा दम

बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त मिथलेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. दुर्घटना के बाद अज्ञात मेटाडोर का चालक मौके से फरार हो गया वहीं दुर्घटना के कारण मिथलेश के बांये हाथ सहित कमर के पीछे हिस्से व सीने व सिर में गंभीर चोट आयी थी. राहगीरों की मदद से उसे घुमका स्थित सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ज्ञात हो कि युवक भिलाई स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में बीएससी की पढ़ाई कर रहा था और पूरा परिवार राजनांदगांव पुलिस लाईन 18 एकड़ में निवासरत है. छात्र युवक की मौत के बाद उसकी माता सहित परिजन सदमे में हैं वहीं इस घटना के बाद खैरागढ़ सहित राजनांदगांव पुलिस लाईन में शोक की लहर दौड़ गई है. मंगलवार को नम आंखों से युवक का अंतिम संस्कार किया गया. घुमका पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच-विवेचना प्रारंभ कर दी है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page