चाकू दिखाकर डराने धमकाने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. चाकू दिखाकर डराने धमकाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया हैं। जानकारी अनुसार एसपी त्रिलोक बंसल व एएसपी नितेश कुमार गौतम के निर्देेश पर एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में छुईखदान टीआई शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में आम रास्ते में आरोपी सचिन टंडन पिता हेमराज टंडन उम्र 31 साल साकिन आमाघाटकादा थाना छुईखदान द्वारा अपने हाथ में धारदार हथियार चाकू को लहराते हुए वहां पर आने जाने वाले व्यक्तियो को डरा धमका चमका रहा था जिससे आने जाने वाले लोग भयभीत थे। पुलिस ने इस मामले की जानकारी के बाद आरोपी युवक को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया हैं और धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी युवक को ज्यूडिशियल रिमांड पर सलोनी उपजेल खैरागढ़ जेल भेजा गया हैं। कार्यवाही में टीआई श्री गेन्दले, प्र. आरक्षक रोहित कुमार भगत, अख्तर बेग मिर्जा, आरक्षक उदयशंकर बरेठ की सराहनीय भूमिका रही है।

Exit mobile version