एसपी अंकित शर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया
खैरागढ़. चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में जिला पुलिस खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ने संवेदनशीलता के साथ गंभीरता दिखाई हैं. जानकारी अनुसार खैरागढ़ जिले के छुईखदान थाने में एक ही दिन में 4 चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े मामले दर्ज हुए हैं. बताया जा रहा हैं कि कुछ असमजिक लोगों द्वारा इंटरनेट का दुरुपयोग कर बच्चों से जुड़े अश्लील वीडियो वायरल किये हैं, जिसे लेकर लगातार खैरागढ़ जिला पुलिस द्वारा जन-जागरूकता के तहत अभियान चलाया जाता रहा हैं वहीं अब जिला पुलिस ने इस बेहद संवेदनशील मामले को लेकर गंभीरता दिखाई है और एक्शन मोड में आई पुलिस ने कार्रवाई की दिशा में कदम आगे बढ़ाया है. गौरतलब हो कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े वीडियो मोबाइल में रखना, सोशल मीडिया में शेयर या फॉरवर्ड करना भी गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है.खैरागढ़ एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि न केवल खैरागढ़ जिला पुलिस बल्कि पूरे प्रदेशभर में
पुलिस विभाग द्वारा साइबर अपराध से जुड़ी जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है वहीं ऐसे अपराधों का मुख्य कारण लालच होता है, जिसे लेकर एसपी सुश्री शर्मा ने यह अपील की है कि किसी भी अंजान नंबर से बात करने पर सतर्कता बरतें और किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड को लेकर पुलिस से बिना डरे तत्काल संपर्क करें. उन्होंने आगे कहा कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े कई साइबर टिप लाइन मिलते रहते हैं, जिसमें पुलिस तत्काल कार्रवाई करती है. इस दिशा में लोगों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है.इसी क्रम में खैरागढ़ जिले के छुईखदान पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े मामले में एक ही दिन में 4 मामले दर्ज किए हैं, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.