चंदू फ्लैक्स में इनकम टैक्स की दबिश

सुबह 11 बजे से चल रही है विभाग की पड़ताल
खैरागढ़. नगर के नया बस स्टैंड स्थित चंदू फ्लैक्स व रेडियम पाईंट में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है. बताया जा रहा है कि सुबह तकरीबन 11 बजे दो लक्जरी कार में रायपुर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के तकरीबन आधा दर्जन अधिकारी-कर्मचारियों ने क्षेत्र में बैनर, पोस्टर व फ्लैक्स बनाने के लिये प्रसिद्ध चंदू फ्लैक्स की फर्म में दबिश दी है. बताया जा रहा है कि चंदू फ्लैक्स का एक से अधिक जगह पर कारोबार संचालित है लेकिन सुबह आयकर विभाग की दबिश के बाद से ही नगर के व्यापारिक हल्के में दहशत देखने को मिल रही है.
लेन-देन संबंधी दस्तावेजों को खंगाल रहे अधिकारी
जानकारी है कि आयकर विभाग की टीम चंदू फ्लैक्स में लेन-देन संंबंधी दस्तावेजों की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि लगभग 11 वर्षों से नया बस स्टैंड स्थित कॉम्प्लेक्स में चंदू फ्लैक्स के संचालक बैनर, पोस्टर व फ्लैक्स तथा अन्य कार्य का संचालन कर रहे हैं, इसके अलावा चंदू फ्लैक्स के नाम से पूर्व में डोंगरगढ़, राजनांदगांव व मध्यप्रदेश में भी फर्म संचालित रही है और फर्म से शासकीय तथा गैर शासकीय प्रचार-प्रसार संबंधी कार्यों का संचालन होता रहा है और प्रथम दृष्ट्या आय के विरूद्ध कर भुगतान की अनियमितता को लेकर जांच चल रही है. खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग द्वारा चंदू फ्लैक्स में जांच जारी थी. बताया जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही अनियमितता से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी सामने आ पायेगी.