सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम घिरघोली मुख्य मार्ग में दो मोटर सायकल के बीच भिड़ंत होने से मोटर सायकल में सवार 37 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जानकारी अनुसार खैरा नवापारा निवासी बुधराम नेताम पिता बलकरण नेताम उम्र 35 वर्ष ने छुईखदान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया है कि मंगलवार 26 जुलाई की दोपहर उसका भाई सुखराम नेताम व नर्मदा निवासी मिर्जा जबाज बेग उसके मोटर सायकल क्र.सीजी 08 एएस 8296 में सवार होकर छुईखदान जा रहे थे तभी ग्राम घिरघोली पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही मोटर सायकल क्र.सीजी 09 जेएल 8673 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये ठोकर मार दी. दुर्घटना में सुखराम के सिर, मुंह व नाक से खून बह रहा था जिसे किसी तरह छुईखदान अस्पताल में भर्ती किया गया. मामले की जानकारी होने के बाद बुधराम सिविल अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसके भाई सुखराम को मृत घोषित कर दिया था. प्रार्थी की रिपोर्ट पर छुईखदान पुलिस ने होंडा साइन क्र.सीजी 09 जेएल 8673 के चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा 304 (ए) कायम कर विवेचना में लिया है.
घिरघोली में दो मोटर सायकल में हुई भिडंत, 37 वर्षीय युवक की मौत
