घासीदास जयंती पर 18 को मनाया जायेगा मद्य निषेध दिवस

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर 18 दिसम्बर को मद्य निषेध दिवस मनाया जायेगा। समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी अनुसार विकासखंड स्तर पर मद्य निषेध दिवस को लेकर विविध आयोजन किये जाएंगे। समुदायिक सहभागिता से मद्य निषेध दिवस के अवसर पर स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनसम्पर्क, आबकारी विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग आदि के माध्यम से आयोजन किये जायेंगे। इस दौरान नशामुक्ति कार्यक्रम, रेडियो एवं दूरदर्शन से नशा मुक्ति कार्यक्रमों का प्रसारण व जिले के समस्त विभागों के समन्वय से नशापान के विरूद्ध समुचित कार्यवाही की जायेगी। इसी तरह यथा संभव नशा पीड़ितों से प्रत्यक्ष संवाद विकसित किया जाकर उन्हें नशापान के दुष्परिणामों की जानकारी दी जायेगी साथ ही सोशल मीडिया में प्रेरक स्लोगन, चित्रों आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार, नशा तथा एड्स प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार और विद्यार्थियों में नशापान के विरुद्ध जागरूकता लाने का कार्य किया जायेगा। इसके लिये विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं विद्यालय में नशापान के दुष्परिणामों पर केन्द्रित विभिन्न कार्यकमों का आयोजन कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त स्थानीय संस्कृति एवं परम्पराओं के अनुरूप उक्त कार्यक्रमों का आयोजन जन सामान्य की सहभागिता एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से कराने का निर्णय लिया गया है।

Exit mobile version