सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़ नकली कोलड्रिंक बनाने की जानकारी प्राप्त होने पर छुईखदान पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई कर नकली कोलड्रिंक को जप्त कर खाद्य विभाग को सुपुर्द किया गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार छुईखदान पुलिस टीम एवं सायबर सेल के द्वारा शुक्रवार को दिनेश साहू पिता पंचराम साहू उम्र 34 साल निवासी छुईखदान के द्वारा अपने घर में अवैध रूप से सोडा क्लब मशीन का उपयोग कर अवैध रूप से मैंगो, कोल्ड्रिग, लीची का निर्माण किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर दिनेश साहू से पूछताछ करने पर कोई वैध लायसेंस व कागजात नहीं होना बताया जिसके बाद पुलिस ने विधिवत कार्यवाही की हैं।
आरोपी के कब्जे से नकली कोल्ड ड्रिंक्स सहित लाखों का सामान जप्त
पुलिस ने आरोपी युवक दिनेश साहू के कब्जे से 700 नग 100 ग्राम वाली प्लास्टिक बोतल में मैंगो जूस, 1300 नग 200 ग्राम वाली प्लास्टिक बोतल में स्ट्रांग, 200 नग 200 ग्राम वाली प्लास्टिक बोतल में लीची, 200 ग्राम वाली खाली बोतल 08 बोरी, 100 ग्राम वाली खाली बोतल 05 बोरी तथा एक सोडा क्लब मशीन मय कैफ तथा मारूति कंपनी का मटेरियल 06 डिब्बा एवं रेपर जुमला कीमती लगभग 2,40,000 रूपये को जप्त किया गया। खाद्य विभाग से संबंधित होने से खाद्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर खैरागढ़ आमेश्वरी कतलाम को सुपुर्द किया गया। जिसकी कार्यवाही विधिवत की गई। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुईखदान निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा, प्रधान आरक्षक कमलेश श्रीवास्तव, जयपाल कैवत्र्य, त्रिभुवन यदु एवं थाना छुईखदान के सहायक उप निरीक्षक मुरली सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक नंदकुमार चन्द्रवंशी, आरक्षक विनोद पोर्ते, प्रकाश सिदार, रामेश्वर जंघेल, महिला आरक्षक झमित ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही है।