घर के बाहर कुर्सी लगाकर बैठना बैंककर्मी को पड़ा भारी, जानें पूरा मामला

सत्यमेव न्यूज़/रायपुर। रायपुर के कबीर नगर इलाके में एक बैंककर्मी (Bank Karmi) को घर के बाहर कुर्सी लगाकर बैठना भारी पड़ गया. जानकारी अनुसार सोमवार की रात कबीर नगर थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (CRGB) में काम करने वाले मृणाल (Mrinal) परगनहिया घर के बाहर कॉलोनी गेट के पास रखी कुर्सी पर बैठे थे। इसी दौरान चित्रकूट (Chitrakot) परिसर में रहने वाली महिला वंदना उपवंशी अपनी कार लेकर कॉलोनी से बाहर निकली और सड़क के मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई और महिला ने तेज रफ्तार कार को मृणाल के ऊपर चढ़ा दी. दुर्घटना में बुरी तरह घायल (Injured) मृणाल की मौके पर ही मौत (Death) हो गई. बताया जा रहा है कि मृणाल 4 महीने पहले ही कांकेर से ट्रांसफर होकर रायपुर आया था. परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं. घटना के बाद आरोपी महिला वंदना उपवंशी फरार हो गई थी जिसे पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है वही घटना के संबंध में महिला से पूछताछ जारी है.