ग्राम पचपेड़ी में शुरू हुआ एनएसएस का सात दिवसीय शिविर

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह मे संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम पचपेड़ी मे किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष शोभाराम बघेल उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य एके श्रीवास्तव द्वारा किया गया। सरपंच अश्वनी टंडन, पंच कुम्भकरण महिलांगे, ग्राम पटेल राधे पाल, प्रधान पाठक एमएल वर्मा, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, ग्रामीण एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डीके साहू के निर्देशन मे यह शिविर आगामी 13 दिसंबर तक चलेगा। शिविर के माध्यम से सात दिनों तक जन जागरूकता, स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, एकता, अनुशासन का सन्देश स्वयंसेवको द्वारा जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।शिविर मे बौद्धिक परिचर्चा के लिए क्षेत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारियो को आमंत्रित किया गया जिनके द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। शिविर में 25 स्वयंसेवक उपस्थित रहकर विभिन्न गतिविधियों मे भाग ले रहें हैं.