
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है। यह विचार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ के प्राचार्य डॉ. कमलेश्वर सिंह ने व्यक्त किए। ग्राम अवेली में आयोजित सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के अंतर्गत बौद्धिक चर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। यह शिविर 30 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) खैरागढ़, डॉ. पी.बी. बख्शी हायर सेकंडरी स्कूल खैरागढ़ एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदुराकोही की एनएसएस इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। डॉ. कमलेश्वर सिंह ने कहा कि एनएसएस स्वामी विवेकानंद के “मैं नहीं, तुम” के सिद्धांत को व्यवहार में उतारने का प्रभावी मंच है, जो स्वयंसेवकों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील की कि वे 1 जनवरी, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर 2026 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवक-युवतियों को प्रपत्र-6 के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित करें, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाया जा सके।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य सुनील कुमार गुणी ने कहा कि समाज में अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूकता लाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने विकसित भारत के निर्माण के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को अनिवार्य बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इससे पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत केसीजी, प्रेम कुमार पटेल ने स्वयंसेवकों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की जानकारी दी। उन्होंने अपने छात्र जीवन के एनएसएस अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह मंच विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल, आवास, सड़क संपर्क एवं आजीविका संवर्धन के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनकी सफलता के लिए जनभागीदारी आवश्यक है। साथ ही उन्होंने नशा मुक्ति को विकसित भारत की अनिवार्य शर्त बताया। सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार वर्मा, डाइट खैरागढ़ के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। शिविर को सफल बनाने में बख्शी हायर सेकंडरी स्कूल खैरागढ़ के कार्यक्रम अधिकारी विष्णु जोशी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदुराकोही के कार्यक्रम अधिकारी महेश साहू का विशेष सहयोग रहा।
