ग्राम अकरजन में जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग दंपत्ति से मारपीट और जातिगत गाली-गलौज, गांव में तनाव का माहौल

पीड़ित पक्ष ने सरपंच और समुदाय के लोगों के साथ थाने पहुंचकर की कड़ी कार्रवाई की मांग

सत्यमेव न्यूज मनोहर सेन खैरागढ़। ग्राम अकरजन में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के बुजुर्ग दंपत्ति से जातिगत गाली-गलौच और मारपीट किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल बन गया। पीड़ित पक्ष के समर्थन में गांव के सरपंच पिंकी बघेल समाज के पुरुष और महिलाएं खैरागढ़ थाने पहुंचे तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अकरजन निवासी गंगादास बघेल उम्र 65 वर्ष और उनकी पत्नी समुदाबाई बघेल उम्र 60 वर्ष पिछले करीब 50 वर्षों से गांव की एक घास जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। उनकी दयनीय स्थिति को देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके नाम से आवास स्वीकृत किया गया। आवास निर्माण शुरू होते ही गांव के ही डॉ.सुरेश साहू जिनकी निजी जमीन बुजुर्ग दंपत्ति के मकान के पीछे स्थित है ने उक्त भूमि को सरकारी बताते हुए आपत्ति दर्ज कराई और निर्माण कार्य रुकवा दिया।
रविवार 2 नवंबर को बुजुर्ग दंपत्ति अपने खेत से धान काटने के बाद उसे अस्थायी रूप से आधे बने मकान में रखने पहुंचे। सरपंच की अनुमति से वे सफाई कार्य कर रहे थे, तभी आरोपी डॉ. सुरेश साहू, उनके पुत्र गौरव साहू, उम्र करीब 20 वर्ष और गांव के ही युवक रोशन उर्फ चंदू साहू, उम्र करीब 32 वर्ष मौके पर पहुंचे। तीनों ने मिलकर बुजुर्ग दंपत्ति से गाली-गलौच की उन्हें जातिगत शब्दों से अपमानित किया और मारपीट की। ग्रामीणों ने बताया कि मारपीट और गाली-गलौच में शामिल रोशन उर्फ चंदू साहू पुलिस की 112 का वाहन चालक है और इसी पद का धौंस वह पूरे गांव में दिखाता रहता है। घटना से आक्रोशित अनुसूचित जनजाति के लोगों ने एकजुट होकर थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित कर जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की। शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।