Advertisement
KCG

उदयपुर में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर परिसर का हुआ भूमिपूजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम उदयपुर में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर परिसर का समारोह पूर्वक भूमिपूजन किया गया। ज्ञात हो कि उदयपुर में समस्त ग्रामवासियों के मंशानुरूप निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर के समीप आहता निर्माण व ग्राम के अन्य वार्ड में सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन छुईखदान जनपद सभापति गुलशन तिवारी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। विगत 26 जनवरी को सभापति गुलशन तिवारी ने ग्रामवासियों के सहयोग से मंदिर निर्माण के लिये प्रस्ताव रखते हुए अपने मद से प्रस्तावित मंदिर के समीप 2 लाख रुपए मंच निर्माण एवं 1 लाख 50 हजार रुपए की लागत से आहाता निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी जहां मंच निर्माण का कार्य अंतिम पड़ाव पर है वहीं आहाता निर्माण का भूमिपूजन किया गया। जल्द ही आहाता बनकर भी तैयार हो जाएगा। श्री तिवारी ने कहा कि उदयपुर में भव्य मंदिर निर्माण के लिए शीघ्र ही मंदिर निर्माण समिति भी बनाई जायेगी जिसकी प्रक्रिया चल रही है। समिति के सहयोग से मंदिर निर्माण के लिये दान एकत्रित करने व मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी समिति की रहेगी। अगले सप्ताह से समिति के सदस्य मंदिर निर्माण के लिये दान एकत्रित करने का कार्य करेगे और जल्द ही मंदिर निर्माण का कार्य भी आरंभ कर दिया जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में नायडू राम धुर्वे, देवेंद्र जंघेल, महंगूराम जंघेल, महिला ग्राम संगठन प्रमुख ज्योति शर्मा, सुरेश मिश्रा, पुनठ राम साहू, धनमत बाई पाल, टेटकू राम साहू, दूरदेशी साहू, गंगाराम जंघेल, भानु राम साहू, सुनील साहू, गोविंद जंघेल, संतोष निषाद, उमेन्द्र साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुये।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page