पॉलीटेक्रिक के शिक्षकों ने की पहल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पॉलीटेक्निक के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा एसोसिएशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड पॉलीटेक्निक टाचर्स (गैजेटटेड) द्वारा गोद ग्राम खमतराई में विभिन्न प्रजाति के 80 पौधों का रोपण किया गया. प्राचार्य श्रीमती वर्षा चौरसिया के मार्गदर्शन में संगठन के अध्यक्ष वराठे, कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार सोनी, अंशु प्रीति कुजूर, प्रकाश चंद्र खरे सहित ग्राम सरपंच श्रीमती सीता संतराम वर्मा, पंच सुरेश वर्मा सहित पंचगणों की उपस्थिति में गांव के स्कूल परिसर तथा खेल मैदान में पौधों का रोपण किया गया.