सडक़ निर्माण में पीडि़त किसानों को मुआवजा दिलाने दनिया से रायपुर तक करेंगे विशाल पद यात्रा

ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने संघर्ष समिति का किया गठन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रशासनिक लापरवाही के चलते सडक़ निर्माण में पीडि़त किसानों को मुआवजा दिलाने क्षेत्रवासी दनिया से रायपुर तक विशाल पद यात्रा निकालेंगे. किसानों को न्याय दिलाने ग्राम पद्मावतीपुर में महापंचायत की बैठक आहूत की गई जहां संघर्ष समिति का भी गठत किया गया. संघर्ष समिति में संरक्षक पूर्व विधयक गिरवर जंघेल, किसान नेता खम्हन ताम्राकर व कांग्रेस नेता भवानी बहादुर सिंह को बनाया गया वहीं सर्वसम्मति से दनिया के युवा किसान सुधीर गोलछा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. समिति के सचिव पूनम देवांगन, कोषाध्यक्ष जैनेंद्र जंघेल तथा उपाध्यक्ष बलदाऊ जंघेल व प्रेमलाल जंघेल को बनाया गया. इस दौरान अन्य पदाधिकारियों के साथ ही प्रत्येक ग्राम में ग्राम प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई. महापंचयत में पूर्व विधयक गिरवर जंघेल ने मुख्यमंत्री सहित विभागीय मंत्री से किसानों के प्रतिनिधि मंडल को मुलाकात कराकर मुआवजा दिलाने की बात कही. किसान नेता खम्हन ताम्रकर ने कहा कि अब आवेदन निवेदन जिला स्तर में करने से कुछ मिलने वाला नहीं है अगर जनवरी माह के अंत तक बात नहीं बनती है तो 1 फरवरी को दनिया से पदयात्रा कर हजारों की संख्या में किसान राजधानी के लिये कूच करेंगे और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे जहां अपने एक-एक इंच जमीन का मुआवजा लेकर रहेंगे. पदयात्रा को लेकर सभी किसानों ने जोश के साथ सहमति जताई. संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुधीर गोलछा ने सभी पीडि़त किसानों से अपली की है कि सभी एडीबी परियोजना अधिकारी एवं भू-अर्जन अधिकारी को पत्र लिखे और अपने जमीन काी मुआवजा तत्काल लें. अपने हक की लड़ाई हमें स्वयं लडऩा होगा. समिति के संरक्षक भवानी बहादुर ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द मुआवजा दे अन्यथा अपनी जमीन में हम सडक़ नहीं बनने देंगे और न्याय के लिये न्यायालय तक भी जायेंगे.

मुआवजे के लिये पिछले 2 वर्षों से संघर्ष चल रहा है. दनिया से छुईखदान तक पदयात्रा कर ज्ञापन देने के बाद भी प्रशासन नींद से अब तक नहीं जागी है. अब किसानों के विशाल समूह के साथ दनिया से रायपुर तक पद यात्रा कर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जायेगा.
खम्हन ताम्रकार, संरक्षक संघर्ष समिति