मूर्ति स्थापना से लेकर विसर्जन तक विशेष ध्यान रखने दिये निर्देश
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. गणेश उत्सव प्रारंभ होने से पहले थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. एसडीओपी दिनेश सिन्हा, थाना प्रभारी नीलेश पांडेय व सीएमओ सूरज सिदार की मौजूदगी में आयोजित बैठक में गणेशोत्सव समिति के सदस्यों को मूर्ति स्थापना से लेकर विसर्जन तक विशेष सावधानी बरतते हुये गणेश उत्सव का पर्व मनाने अपील की. इस दौरान एसडीओपी दिनेश सिन्हा ने समिति के सदस्यों से कहा कि गणेश उत्सव के दौरान आम नागरिकों के हितों को लेकर विशेष ध्यान रखते हुये पर्व मनाना है. प्रतिमा का विसर्जन आगामी 10 से 11 सितम्बर को होगा जिसमें साउंड सिस्टम का विशेष ध्यान देना होगा. उन्होंने पंडाल परिसर में विद्युत व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने कहा जिससे अप्रिय घटना से बचा जा सके. थाना प्रभारी नीलेश पांडेय ने कहा कि पंडाल परिसर में असामाजिक तत्वों का विशेष ध्यान दे जिससे अप्रिय घटना न घटे. विसर्जन के दौरान पटाखा ऐसे स्थान पर फोड़ा जाये जहां आसपास कोई मौजूद न हो वहीं साउंड सिस्टम को लेकर उन्होंने कहा कि अधिक साउंड में लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं करना है जिससे आम नागरिकों को परेशानी हो. उन्होंने नगर के सभी समितियों की सूची थाने में जमा करने की अपील की. सीएमओ सूरज सिदार ने कहा कि सभी समिति एक ही नदी में प्रतिमा का विसर्जन करें जिससे लोगों को किसी प्रकार का नुकसान न हो. उन्होंने सही समय पर प्रतिमा विसर्जित करने की बात कही जिससे नगर में बेहतर वातावरण बना रहे. इस दौरान शिरीष मिश्रा, प्रशांत सहारे, मंजीत सिंह, सुरेश पटेल, नदीम मेमन, चंद्रकांत बिदानी, राजा सोलंकी सहित गणेशोत्सव समिति के सदस्य मौजूद रहे.