लापरवाही पर पर्दा डालने में जुटे अधिकारी
कांग्रेस ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। देश के 76वें गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर खैरागढ़ के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना कार्यालय में रोशनी नहीं किए जाने का मामला सामने आने के बाद विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। मामला उजागर होने के बावजूद जिम्मेदारी तय करने की बजाय अधिकारी इसे दबाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि 28 जनवरी को समाचार प्रकाशित होने के बाद भी कार्यालय में कार्य सामान्य रूप से चलता रहा लेकिन किसी भी स्तर पर लापरवाही को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई। न तो जिम्मेदार कर्मचारियों की पहचान की गई और न ही किसी प्रकार की जांच या कार्रवाई के संकेत मिले।
इस पूरे मामले को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरुण भारद्वाज और विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में संचालित केंद्र सरकार के कार्यालय में राष्ट्रीय पर्व पर रोशनी न होना केवल लापरवाही नहीं बल्कि राष्ट्रीय सम्मान का अपमान है। उन्होंने मांग की कि इस चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जिला प्रशासन इस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं करता है तो कांग्रेस प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना कार्यालय और संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक उदासीनता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इधर विभागीय अधिकारियों की चुप्पी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। एसडीओ इतर सिंह मंडावी ने जिम्मेदारी तय करने को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जबकि अन्य अधिकारी एक दूसरे का हवाला देकर मामले से दूरी बनाते दिखे। सूत्रों के अनुसार विभाग में ऊपर से नीचे तक जवाबदेही से बचने की कोशिश की जा रही है। मामले में कार्यपालन अभियंता पी.एस. मिश्र ने पहले कार्यालय पहुंचने के बाद जानकारी देने की बात कही थी लेकिन समाचार प्रकाशन के बाद भी वे बुधवार को खैरागढ़ नहीं पहुंचे। फोन पर पूछे जाने पर उन्होंने एक बार फिर जानकारी बाद में देने की बात कहकर सवाल टाल दिया। कुल मिलाकर राष्ट्रीय पर्व पर हुई इस लापरवाही ने विभागीय कार्यप्रणाली और प्रशासनिक संवेदनशीलता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं।