अज्ञात नवयुवक का जंगल में मिला शव, जनसहयोग से पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. अज्ञात नवयुवक का जिले के सुदूर वन क्षेत्र में शव मिला है। शव मिलने से बकरकट्टा इलाके में सनसनी फैल गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी जांच पड़ताल के बाद जनसहयोग से अज्ञात युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

जानकारी अनुसार 30 मार्च को खैरागढ़ जिले के बकरकट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगनी पथरा जंगल में एक वनवासी महिला ने शव को देखा जो महुआ के बीज चुनने जंगल में गई थी। अज्ञात युवक के शो को देखने के बाद वह डर गई और तुरंत गांव लौटकर अपने पति और सरपंच को इस बात की जानकारी दी। पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर थाना बकरकट्टा में मर्ग क्रमांक 02/2024 धारा 194 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
पुलिस ने बताया है कि शव की पहचान नहीं हो पाई लेकिन प्रारंभिक जांच में मृतक की उम्र लगभग 30-32 वर्ष आंकी गई है। बताया गया है कि मृत युवक ने सफेद-आसमानी रंग की शर्ट और काले रंग की हाफ पैंट पहन रखी थी। शव की स्थिति इतनी खराब थी कि चेहरे को पहचान पाना संभव नहीं था। पुलिस ने आसपास के गांवों में पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अंततः शव का पोस्टमार्टम छुईखदान अस्पताल में कराया गया और जन सहयोग से अज्ञात शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक कैलाश साहू, सहायक उपनिरीक्षक जायमल उइके, आरक्षक संदीप वर्मा, सासंक सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई। बहरहाल पुलिस शव की पहचान करने और मौत अथवा हत्या के कारणों की जांच कर रही है।