गंडई नगर पंचायत में करोड़ो के विकास कार्यों का भूमिपूजन

सत्यमेव न्यूज़/गंडई-पंडरिया. नगर पंचायत गंडई के विभिन्न वार्डो में लगभग 1 करोड़ 3 लाख रूपए की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन शुक्रवार को किया गया. नगर के वार्ड क्र.07 में एसएलआरएम सेंटर पहुंच मार्ग तक 2.83 लाख का सीसी रोड़, वार्ड क्र.11 में प्रवेश द्वार से अशोक अग्रवाल के दुकान तक 1.04 लाख का सीसी रोड़, वार्ड क्र.11 नूरजहां के घर से देव मेडिकल (गायत्री हाटल) तक 4.03 लाख की लागत से सीसी रोड़, वार्ड 15 में जयलाल कुर्रे के घर से मेन रोड़ तक सीसी रोड़ 90 हजार, वार्ड 15 तनुजा बंजारे के घर से मेन रोड़ तक सीसी रोड़ लागत 1.31 लाख, वार्ड 15 शकून रात्रे के घर से मेन रोड़ तक सीसी रोड़ 2.02 लाख रु, वार्ड 6 में हाई मास्क लाइट 3.57 लाख, वार्ड 14 में हाई मास्क लाइट 3.57 लाख, वार्ड 15 में रेस्ट हॉउस के पास यात्री प्रतीक्षालय निर्माण लागत 6.86 लाख, दुर्ग रोड़ में प्रवेश द्वार निर्माण 19.88 लाख, मेन चौक गंडई से नहर नाला तक, मेन रोड़ गंडई से शो रूम तक, कवर्धा रोड़ मेन चौक गंडई से आत्मानंद स्कूल पंडरिया तक एवं मेन चौक गंडई से साकेत दुबे के घर टिकरीपारा रोड़ तक प्रकाश व्यवस्था एवं एलईडी लाइट स्थापना एवं पोल विस्तारीकरण कार्य लागत 51.14 लाख रु का भूमिपूजन किया गया. भूमिपूजन कार्यक्रम में पूर्व विधायक गिरवर जघेंल, युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुसरो, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, उपाध्यक्ष जाबिद खान, मंडी अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू, पार्षद भिज्ञेस यादव, लियाकत अली, नारायण चतुर्वेदी, पूर्णिमा कुंजाम, हबीब खान, नीलम नामदेव, नारायण जंघेल, राजेश पाल, सीएमओ कुलदीप झा, अभियंता दीपाली तंबोली सहित निकाय के कर्मचारी उपस्थित रहे.

Exit mobile version