शिशु मंदिर में पूर्व छात्र व शिक्षक सम्मेलन आयोजित

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में पूर्व छात्र व पूर्व शिक्षक सम्मेलन का आयोजन शनिवार 10 दिसंबर को संपन्न हुआ. सम्मेलन में संस्था के जिला प्रतिनिधि राजेश ताम्रकार के मार्गदर्शन में संस्था के अध्यक्ष मनोज गिडिया, समिति के कार्यकारिणी सदस्य शीतलचंद जैन व सहसचिव प्रबल खत्री की उपस्थिति में पूर्व छात्रों व शिक्षकों का सम्मेलन हुआ.

इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री राजलक्ष्मी सिंह, प्राचार्य श्रीमती गायत्री चौहान सहित लगभग 50 की संख्या में पूर्व शिक्षक आशीष यादव, अमृतेश पाठक, रेखा अग्रवाल, आरती यादव, विश्वनाथ ठाकुर, ज्ञानेश्वर यादव, सुधीर नायक, प्रिंसी सिंह व पूर्व छात्र हानेश्वरी वर्मा, भाविका तृप्ति, पुखराज, हर्ष महोबिया, ईश्वरी साहू, दिनेश मेरावी, युक्ता साहू, नील यदु, आदित्य जैन, देवेन्द्र वर्मा सहित संस्था में कार्यरत श्रीमती रानू शर्मा, श्रीमती आर्या सिंह, श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, श्रीमती अर्चना जैन, कु.भारती वर्मा, श्रीमती शिवमणि वर्मा, कु.दीक्षा वर्मा, कु.गौरी, कु.नेमेश्वरी, लाला साहू, नीरज वर्मा, हेमंत सोनी, तुकाराम वर्मा, कृष्णा, कूश सहित शिक्षकगण उपस्थित थे.