खैरागढ़ विश्वविद्यालय में बाबा साहेब आंबेडकर पर आधारित चित्रकला कार्यशाला आज

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के जीवन विचार और विरासत को केंद्र में रखते हुए 19 जनवरी 2026 को एक दिवसीय चित्रकला पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.लवली शर्मा के निर्देशन में चित्रकला विभाग तथा आंबेडकर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के संयुक्त सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न होगी। कार्यशाला का आयोजन भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ.आंबेडकर की 135वीं जयंती 14 अप्रैल के उपलक्ष्य में एक रचनात्मक और बौद्धिक पहल के रूप में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों और उभरते कलाकारों को ऐसा मंच उपलब्ध कराना है जहां वे डॉ.आंबेडकर के जीवन दर्शन और सामाजिक योगदान को दृश्यकला के माध्यम से अभिव्यक्त कर सकें। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को समानता, स्वतंत्रता, बंधुत्व, शिक्षा, संवैधानिक मूल्य और सामाजिक न्याय जैसे विषयों पर कलात्मक अभिव्यक्ति के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह पहल युवाओं को उन विचारों से जोड़ने का प्रयास है जिन्होंने आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में कुलपति प्रो.लवली शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। विशेष अतिथि के रूप में रुसेन कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आंबेडकर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक के रूप में चित्रकला विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.विकास चंद्रा की भूमिका रहेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार यह कार्यशाला न केवल कलात्मक सृजन को प्रोत्साहित करेगी बल्कि छात्रों में संवैधानिक और सामाजिक मूल्यों के प्रति जागरूकता भी विकसित करेगी।

Exit mobile version