खैरागढ़ विश्वविद्यालय के सात दिवसीय एन.एस.एस. कैम्प का हुआ समापन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम कांचरी में 27 नवम्बर से 03 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के सात दिवसीय एन.एस.एस. कैम्प का समापन हुआ। नशा मुक्त भारत की थीम पर आयोजित एन.एस.एस. कैम्प के अंतिम दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कुलपति महोदया प्रो.(डॉ.) लवली शर्मा उपस्थित रहीं। अतिथि के रूप में लोक संगीत एवं कला संकाय के पूर्व अधिष्ठाता डॉ.भरत पटेल, अधिष्ठाता संगीत संकाय प्रो.नमन दत्त, सहायक प्राध्यापक डॉ.लिकेश्वर वर्मा, जगदेव नेताम, एनएसएस अधिकारी डॉ.दिवाकर कश्यप सहित सरपंच व उप सरपंच उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय कुलपति महोदया ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह गर्व का विषय है कि गांव में आकर सांगीतिक आदान प्रदान कर पाए हैं। आज जो बच्चें यहां मौजूद है इन्हीं में से कोई बच्चा कलाओं को जानेगा और प्रदेश सहित देश का नाम रौशन करेगा। विश्वविद्यालय और एन.एस.एस. इकाई की इस पहल का उद्देश्य है कि छोटी जगह में जाकर लोगों को संगीत एवं कला की शिक्षा दे पाएं। कुलपति ने आगे कहा मेरी इच्छा है कि विश्वविद्यालय और ग्रामीणों के बीच हमेशा जुड़ाव रहे और कोई दूरी न हो। विश्वविद्यालय जितना हो सके आपके लिए करेगा इसका लाभ उठाएं। ग्रामीणों से कहा कि इस कैम्प के माध्यम से आप लोगों ने जो सीखा है उसे यहीं न छोड़े बल्कि अभ्यास करते रहें। इस दौरान लोक संगीत विभाग के विद्यार्थियों द्वारा पंडवानी सहित गणेश वंदना, ददरिया, जंवारा गीत, सुआ, राउत नाचा, देवार नृत्य, गेड़ी, पंथी व फाग आदि लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को देखने ठंड के मौसम में भी ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। अंत में एनएसएस अधिकारी डॉ.दिवाकर कश्यप ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक डॉ.दीपशिखा पटेल, शोध सहायक डॉ.बिहारी लाल तारम, संगतकार डॉ.नत्थू तोड़े, अतिथि व्याख्याता डॉ.परमानंद पाण्डेय, डॉ.विधा सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version