पहले राउंड के बाद पिछड़ी कांग्रेस लगातार पीछे ही रही
जीत के बाद भाजपा खेमे में जश्न का माहौल
खैरागढ़ में करारी हार के गम में डूबे कांग्रेसी
विधानसभा के तीन ईवीएम मशीन में खराबी के बाद आया व्यवधान
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. देश में 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में राजनंदगांव लोक सभा सीट के खैरागढ़ विधानसभा में भी कमल खिल गया है। भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के भूपेश बघेल को 5 हजार से अधिक निर्णायक मतों से पछाड़ कर शानदार जीत दर्ज की है। जीत के बाद भाजपा खेमे में बड़े जश्न का माहौल है वहीं खैरागढ़ में करारी हार के साथ समूचे राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में हार के कारण कांग्रेसी गम में डूबे हुये है।
पहले चरण में 173 मतों से जीती कांग्रेस बाकी सभी 21 चरण तक बढ़त नहीं बना पायी
सुबह 8:00 बजे खैरागढ़ के पिपरिया स्थित वेयर हाउस के मतगणना स्थल पर वोटो की गिनती शुरू होने के बाद कांग्रेस को पहले चरण में 173 मतों की जीत मिली लेकिन इसके बाद भाजपा ने लगातार अपनी बढ़त बनाई रखी और 5 हजार से अधिक निर्णायक मतों से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने अपने निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को निर्णायक मतों से पराजित कर दिया है।
21 में से 13 चरणों में भाजपा ने दर्ज की शानदार जीत
खैरागढ़ विधानसभा के 21 चरण की मतगणना में भाजपा ने कुल 13 चरणों में शानदार जीत दर्ज की है वहीं कांग्रेस केवल आठ चरण में मामूली बढ़त ही बना पायी। कांग्रेस के भूपेश बघेल ने पहला (173), तीसरा (36), दसवां (2589), तेरहवां (225), चौदहवां (1118), पंद्रहवां (499)
व अठारहवां चरण (394) मतों के मामूली अंतर से जीता वहीं भाजपा ने दूसरा (365), चौथा (1034), पांचवां (200), छठवां (1050), सातवां (1984), आठवां (430), नवमा (20), दसवां (2589), ग्यारहवां (2516), बारहवां (2452), सोलहवां (521), सत्रहवां (543), उन्नीसवां (161) व बीसवां चरण (53) मतों से जीता और कुल 5842 निर्णायक मतों से श्री पाण्डेय ने खैरागढ़ विधानसभा से बढ़त बनाई।
विधानसभा के गंडई पंडरिया, खपरी और जुनवानी की ईवीएम मशीन में आयी खराबी
खैरागढ़ विधानसभा के मतों की गिनती के दौरान बूथ क्र. 79 गंडई पंडरिया, बूथ क्र. 171 खपरी और बूथ क्र.240
जुनवानी की ईवीएम मशीन में आयी तकनीकी खराबी के कारण अंतिम आंकड़ों को लेकर रात तक इंतजार करना पड़ा। बताया जा रहा है कि गंडई पंडरिया के बूथ क्रमांक 79 में कुछ तकनीकी कारणों से मतदान के दौरान वहां तैनात महिला मतदान कर्मियों ने सीआरसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की थी वहीं बूथ क्र.171 खपरी और बूथ क्र.240 जुनवानी की ईवीएम मशीन में आयी तकनीकी खराबी के कारण व्हीव्ही पैड से मतों की गिनती की गई जिसके बाद खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के संतोष पांडे को 5959 वोट से विजयी घोषित किया गया है।