जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी ने भी लिया नामांकन
लोधी समाज के 2 युवा प्रत्याशी भी नामांकन लेने पहुंचे
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ विधानसभा के आम चुनाव को लेकर चल रही प्रत्याशियों की नाम नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के बीच अब तक 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीद लिया है इनमें से कुछ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र का प्रारूप भी निर्वाचन अधिकारी के पास जमा कर दिया है. अब तक प्राप्त नाम नामांकन पत्र की खरीदी व दाखिले कि जानकारी अनुसार सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी, प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी, जनता कांग्रेस जोगी व 3 अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया हैं.
चुनावी सरगर्मी बढ़ी, मुकाबला रोचक होने के आसार
नाम नामांकन पत्र खरीदने व जमा करने की तिथि अभी दो दिनों तक बाकी है इस बीच खैरागढ़ विधानसभा के मुकाबले को लेकर 6 प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं, जिसके बाद यहां मुकाबला रोचक होने के आसार बढ़ गये हैं. कांग्रेस से वर्तमान विधायक यशोदा वर्मा ने नाम नामांकन पत्र लेकर निर्वाचन कार्यालय में एक सेट दाखिल कर दिया है वहीं भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह ने भी दो सेट में अपना नाम नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी के सुपुर्द किया है. दूसरी तरफ जनता कांग्रेस जोगी के प्रत्याशी नरेंद्र सोनी (दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के दामाद) ने भी नाम नामांकन पत्र लिया है वहीं लोधी समाज के दो प्रत्याशियों ने भी नाम नामांकन पत्र लिया है जिनमें दनिया गर्रा से टीकम राम जंघेल और भीमपुर से रत्नेश वर्मा के नाम सामने आए हैं साथ ही अकर्जन से संदीप डहरिया नामक युवक ने भी नामांकन पत्र लिया है जो कथित तौर पर कांग्रेस का ही सदस्य है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि एक-दो दिनों में विधानसभा के कुछ बड़े चेहरे भी नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. बहरहाल नाम नामांकन पत्र दाखिले को लेकर राजनीतिक पार्टियों का शक्ति प्रदर्शन भी शुरू हो गया है जिसके बाद विधानसभा में प्रारंभिक तौर पर एक चुनावी माहौल का निर्माण भी हो रहा है उम्मीद है आने वाले दिनों में चुनावी पारा और गर्म होगा और इस बार खैरागढ़ विधानसभा का चुनाव बीते चुनाव की अपेक्षा और भी अधिक रोचक होगा.