खैरागढ़ वन मंडल में लाखों का फर्जीवाड़ा, अफसर दो साल बाद भी कार्रवाई से कतरा रहे

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. वन मंडल खैरागढ़ में वन विभाग का अनोखा कारनामा देखने को मिला है, जहां लाइन कटाई एवं अन्य विभिन्न कार्य के नाम से झूठे प्रमाणक बनाकर करोड़ों का फर्जी भुगतान कर सरकारी रुपयों के बंदरबाट का मामला सामने आया है। खबर हैं कि लगभग सवा करोड़ सरकारी रूपए गबन करने की शिकायत को लगभग 2 वर्ष होने जा रहे हैं लेकिन अब तक इस मामले में कोई निष्कर्ष निकलकर सामने नहीं आया है. इस मामले में अधिकारी भी कुछ कहने से बच रहे. इस मामले में या तो यह माना जा सकता है कि राजनीतिक दबाव के कारण इस प्रकरण में जांच नहीं हो पाई या तो उच्च अधिकारी भी अपनी जेब गर्म कर चुके हैं. पूरा मामला खैरागढ़–डोंगरगढ़ वन परिक्षेत्र का हैं जहां जनवरी 2021 से मार्च 2021 तक लाइन कटाई, जलाई आदि कार्य के लिए करोड़ रुपए से अधिक का फ़र्ज़ी भुगतान कर दिया गया, जिसे वन अधिकारियों ने आपसी साठगांठ कर सरकारी राशि ग़बन कर दी. फ़र्ज़ी प्रमाणक और दस्तावेज़ों में उलट पलट कर कुल 1 करोड़ 35 लाख 85 हजार 314 रुपए की सरकारी राशि गबन करने के आरोप में वन विभाग के तत्कालीन डीएफओ, एसडीओ समेत डोंगरगढ़, छुईंखदान, गंडई और बोरतलाव के तत्कालीन वन परिक्षेत्र अधिकारी भी शामिल हैं.

पूरे मामले में वन मंडल अधिकारी खैरागढ़ को मुख्य वन संरक्षक दुर्ग द्वारा 10 अक्टूबर 2022 में पत्र प्रेषित कर जांच कार्रवाई कर जांच प्रतिवेदन 15 दिन के भीतर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किए जाने को लेकर पत्र प्रेषित किया गया था परंतु आज लगभग 2 वर्ष होने जा रहे हैं पर कोई कार्यवाही वनमंडल अधिकारी खैरागढ़ की ओर से नहीं की गई.

उच्चअधिकारियों को भेज दी गई है जांच रिपोर्ट : तिवारी

वर्तमान में खैरागढ़ में पदस्थ वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) आलोक तिवारी ने बताया कि पूरे मामले में जांच हो गई है। प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है।

Exit mobile version