केन्द्रीय विद्यालय में संकुल स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का हुआ आयोजन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केन्द्रीय विद्यालय खैरागढ़ में शनिवार 19 नवम्बर को एक दिवसीय संकुल स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ. माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान समूह गायन, एकल गायन, समूह नृत्य, एकल नृत्य, पेंटिंग, लघु नाटिका सहित अन्य प्रतियोगिताओं में केन्द्रीय विद्यालय खैरागढ़, कवर्धा, राजनांदगांव व डोंगरगढ़ के कुल 208 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और शानदार प्रस्तुतियां दी. केवि डोंगरगढ़ विभिन्न प्रतियोगिताओं में आगे रहकर ओवरऑल चैंपियन बना.

कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद केवि खैरागढ़ के प्राचार्य एसआर कुजूर ने कहा कि विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित करने से विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा मिलती है तथा उनमें नैतिक मूल्यों का विकास होता है. कार्यक्रम की समन्वयक प्रधानाध्यापिका संजुलिका जेम्स रही तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ.श्रावणी सिंह एवं मिथिलेश झोड़े ने किया. इस अवसर पर शिक्षक सुशील बिसने, गोलेख गुप्ता, शक्ति सिंह, शुभम यादव, मुकेश पारधी, सुनील कुमार, आलोक वर्मा, वीरेंद्र कुमार व दीप्ति शर्मा सहित सभी विद्यालयों से पहुंचे शिक्षक, प्रतिभागी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे.
